Top 10 Best Multiplayer Games You Can Play With Your Friends And Family During Lockdown (hindi) || Lockdown में खेले ये मसहूर multiplayer games अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ।
Top 10 Best Multiplayer Games You Can Play With Your Friends And Family During Lockdown (hindi) || Lockdown में खेले ये मसहूर multiplayer games अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ।
आज की दुनिया corona virus (covid-19) की महामारी के चलते पूरी तरहसे थम गई है । इस महामारी की वजहसे लगभग पूरी दुनिया ही lockdown की सिथति में आगई है । बड़े बड़े सहरो जैसे america,india,china सब lockdown किये गए है । जिसके वजहसे सभी लोगो को घर मे ही बैठने को कहा गया है । ओर ये निर्णय बोहोत ही सही साबित भी हो रहा है । लेकिन घर बैठे बैठे बोहोत लोग bore भी हो रहे है । क्यों कि उनके पास काम करने लायक कुछ है नही ओर वो घरसे बाहर भी जा नही सकते ।
इसलिए आज हम आपको Top 10 Best Multiplayer Games बताएंगे जिसको आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ घर बैठे ही खेल के enjoy कर सकते है । तो चलिए अब हम आने top 10 Best Multiplayer Games की list देखते है ।
इसलिए आज हम आपको Top 10 Best Multiplayer Games बताएंगे जिसको आप अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ घर बैठे ही खेल के enjoy कर सकते है । तो चलिए अब हम आने top 10 Best Multiplayer Games की list देखते है ।
Top 10 Best Multiplayer Games You Can Play With Your Friends And Family During Lockdown
1 . PUBG , Pubg Mobile
PlayerUnknowns battel groud जिसको short में PUBG का नाम दिया गया है । यह game आज के समय मे पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा खेले जानेवाली game मानी जारही है । इस गेम की popularity बोहोत ज़्यादा बढ़ चुकी है । PUBG GAME में आपको एक island में drop किया जाएगा और आपके साथ ही साथ ओर 99 players भी होंगे पूरे गेम में । आपको अपने पसंद के मुताबिक कोई एक जगह उतरके घरो मेसे weapons ढूंढ के आपको उन सभी players को kill करके आखिर तक जिंदा बचे रहना है । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
2 . Call Of Duty : Warzone
Call of Duty ये game भी काफी पुराना ओर काफी popular है । पहले Call Of Duty PC में खेल जाता था लेकिन हाल ही में उन्होंने यह game phones के लिए भी launch करदिया है और launch होते ही ये game काफी अच्छा परफॉर्म भी कर गई और काफी ज्यादा download भी हुए । यह गेम आपको playstore में या फिर App Store में मिल जाएगी आप इसे install करके खेल सकते है बिल्कुल free में । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
3 . Portal 2
Portal 2 भी देखा जाए तो काफी पुराना game है लेकिन इसकी भी लोकप्रियता काफी ज्यादा है । उस game में आपको puzzels दिए जाएंगे जिससे आप अपने दोस्तों के साथ मिलके solve करना पड़ेगा ।लेकिन ये game आपको playstore या app store में नही मिलेगा । यह game सिर्फ windows ओर macbook के लिए है। इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
4 . Psych
Psych game भी काफी मजेदार game है । सायद अपने यह गेम का नाम पहले नही सुना होगा अगर सुना है तो comment में ज़रूर बताये । इस game के बारे में में भी ज़्यादा नही जानता लेकिन जितना मुजे पता है। इसमे आपको कुछ नाम दिए जाएंगे और उससे आपको तंजोर change करके अपने दोस्तों को solve करने के लिए देना है । यह game भी आपको Android ओर IOS के लिए free में मिल जाएगा । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
5 . Teen patti
Teen patti एक card game है जहाँ आपको coins की bet लगा के गेम को जितना पड़ता है । यह गेम adults के लिए है । छोटे इसे न खेले । इस गेम की लत लगने के वजहसे इसपे बोहोत सारे controversy भी हुई है । लेकिन game वो game है । मज़ेदार तो है ही यह game लेकिन ज़रा संभाल के कही इसकी आदत न पड़ जाए । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
6 . Counter Strike : globle offensive
Counter strike के बारे में यो बच्चा बच्चा जनता है । war game अगर india में सबसे ज़्यादा खेले गए game है तो वो सायद counter strike है । इसमें आपको काजी तरह के weapons मिलते है और काफी ज्यादा action भी देखने को मिल जाता है । आपको आतंकवादी के ठिकानों पर जाके उनको मारना परत है और भी भट कुछ । लेकिन यह गेम सिर्फ windows and macbook के लिए ही available है । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
7 . Ludo King
Ludo King यह गेम सायद इस लिस्ट में सबसे पुराना है । और यह गेम smartphone आनेसे भी पहलेसे खेल जाता था । और इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ तो खेल ही सकते है लेकिन आप इसे अपने दादा दादी के साथ भी बड़े आरामसे खेल सकते है । ludo गेम बोहोत ही अच्छा और पुराना गेम है । इसे आप ज़रूर खेले ओर enjoy करे । यह गेम आपको playstore and App store में मिल जाएगी एकदम फ्री में । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
8 . Asphalt 9 : legends
अगर आपको ये cards ओर action गेम में interest नही आता हो ओर इन games से ज़्यादा आपको Car racing में interest हो तो आपके लिए Asphalt 9 best option है । इस गेम में आपको car racing के साथ कई तरह के task मिलेंगे जिससे पूरा करके आप अपने कार को customize कर सकते है । और इस गेम की graphics की चर्चा बोहोत होती है । आप को इसकी graphics केसी लगी हमे ज़रूर बताये । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
9 . Doodle Army : mini militia
यह एक 2D action game है । इस गेम ने भी एक समय मे gaming की दुनिया मे धूम मचाई थी । इसकी craze भी सब जगह फैली हुई थी और सायद आबि भी है । इसमें आप अपने दोस्तों के साथ एक ही जगह बैठके खेल सकते है और बोहोत मज़े कर सकते है । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
10 . 8 ball pool
8 ball Pool गेम भी एक arcade गेम है । और persnally मेने भी यह गेम बोहोत खेला था । इसमे आप सिर्फ दो player ही खेल सकते है । लेकिन आप दो भी खेल के बोहोत ज़्यादा enjoy कर सकते है । इस गेम को आप ज़रूर try करे और अपना experience हमे ज़रूर बताये । इसलिए ये गेम Top 10 Best Multiplayer Games की लिस्ट में add किया गया है ।
आप ने इन मेसे कोनसा गेम खेलने वाले है या तो आने अभी तक कोनसी गेम खेल चुके है हमे comment करके ज़रूर अपनी राय बताये ।
Tags:- top10-multiplayer-game,pubg,pubg-mobile,Call-of-duty,portal-2,physc,teen-patti,counter-strike,ludo-king,asphalt-9,mini-militia,8-ball-pool,free,android,games,multuplayer,games,lockdown,india
Top 10 Best Multiplayer Games You Can Play With Your Friends And Family During Lockdown (hindi) || Lockdown में खेले ये मसहूर multiplayer games अपने दोस्तों और फैमिली के साथ ।
Reviewed by MotoTuto
on
05:31
Rating:

No comments: